इलाहाबाद । सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी पुरुष/महिला) परीक्षा के लिए राजधानी में 159 केंद्रों बनाए गए हैं। कलेक्ट्रेट अधिकारियों के मुताबिक नकल रोकने के लिए 12 मैजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 13 जिलास्तरीय अधिकारियों को तैनात किया गया है। एडीएम आपूर्ति ने बताया कि 159 परीक्षा केंद्रों पर करीब 74 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा सामग्री कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी के डबल लॉक में रखी गई है। संबम्धित मैजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारियों को सुबह छह बजे परीक्षा सामग्री उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में रिक्त चल रहे एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10768 पदों की भर्ती के लिए रविवार 29 जुलाई को होने वाली परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यूपी लोक सेवा आयोग के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा कराए जाने को लेकर यूपी लोक सेवा आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं।
159 केंद्रों पर 74 हजार अभ्यर्थी देंगे सहायक अध्यापक परीक्षा
परीक्षा केंद्रों की विडियोग्राफी करवाई जाएगी
लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश के मुताबिक, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से परीक्षा आयोजित कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर जहां परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाएगी। वहीं परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिन परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगेंगे उन परीक्षा केन्द्रों की विडियोग्राफी करवाई जाएगी। आयोग की कई परीक्षाओं में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए नकल की शिकायतों को देखते हुए इस बार परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की कड़ी जांच करवाई जाएगी। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में हाल दिनों में सॉल्वर गैंग की बढ़ी सक्रियता को रोकने के लिए एसटीएफ की भी मदद ली जायेगी। एसटीएफ इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विलांस के जरिए भी परीक्षा पर निगाह रखेगी।
पहली बार आयोग द्वारा करवाई जा रही राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी शिक्षकों की लिखित भर्ती परीक्षा में माइनस मार्किंग भी की जाएगी। चार गलत प्रश्नों पर एक अंक और एक गलत प्रश्न पर .33 अंक काटा जाएगा। 29 जुलाई को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक दो घंटे की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। भर्ती परीक्षा में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए पहली बार अलग-अलग परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।
अतिरिक्त बसें चलाएगा रोडवेज
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। इसके लिए आलमबाग, चारबाग और कैसरबाग बस अड्डे से अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक बीडीआर तिवारी ने क्षेत्रीय प्रबंधकों को अपने रीजन के प्रमुख बस अड़्डों की निगरानी के साथ ही अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
39 जिलों में
760 परीक्षा केंद्र
भर्ती परीक्षा में 7.63 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं। लोक सेवा आयोग ने पहली बार इतनी बड़ी परीक्षा आयोजित करने के लिए आयोग ने 39 जिलों में 760 केन्द्र बनाये हैं।
एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10768 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आज