15 दिन में अभिलेख उपलब्ध कराएं प्रधानाध्यापक व शिक्षक
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने टैगोर बालिका जूनियर हाईस्कूल में नियुक्ति प्रकरण से संबंधित मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक व दो शिक्षकों को 15 दिन में अपने समस्त शैक्षिक एवं प्रशिक्षण योग्यता से संबंधित अंक पत्र/ प्रमाणपत्र व नियुक्ति से संबंधित अपनाई गई संपूर्ण औपचारिकता से संबंधित अभिलेख को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।ऐसा न करने की दशा में उनके विरुद्ध एक पक्षीय निर्णय देने की बात कही गई है।
विभाग ने अपने पत्र में कहा है कि नगर पालिका परिषद के राजीव नगर वार्ड में रहने वाले प्रवीण ¨सह द्वारा टैगोर बालिका जूनियर हाईस्कूल में मानक के विपरीत नियुक्ति की शिकायत दर्ज कराई गई थी। त्रिस्तरीय जांच समिति गठित कर मामले की जांच कराई गई। समिति ने जांच के उपरांत अपनी रिपोर्ट में प्रधानाध्यापक तथा दो शिक्षकों की नियुक्ति अवैध होने की बात कही। जिस पर विभाग द्वारा मामले में 18 जुलाई की तिथि निर्धारित करते हुए प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को वांछित साक्ष्य सहित उपस्थित होने का निर्देश दिया गया मगर वे उपस्थित नहीं हुए। पुन: 23 जुलाई की तिथि निर्धारित कर उन्हें उपस्थित होने को कहा गया मगर कोई उपस्थित नहीं हुआ।विभाग ने प्रधानाध्यापक रामनरेश तथा सुग्रीव प्रसाद व मीना मौर्या नामक शिक्षकों को 15 दिन के अंदर साक्ष्य व अभिलेखों को कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। यह भी कहा है यदि निर्धारित समयसीमा में उन लोगों ने अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया तो एक पक्षीय निर्णय पारित किया जाएगा।