लखनऊ : उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के ₹17000/ मानदेय की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह, एटा से मिलकर अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एशोसिएशन के अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला ने रखी बात, सांसद महोदय ने राज्य सभा में मामले को उठाने का दिया आश्वासन ।
राज्यसभा सांसद उठायेंगे अनुदेशको के 17000 मानदेय का मुद्दा उठाएंगे
सम्मानित साथियों को तेजस्वी का नमस्कार
प्रदेश के तेज तर्रार राज्यसभा सांसद श्री हरनाथ सिंह जी से आज टेलीफोनिक वार्ता हुई वार्ता में अनुदेशकों के 17000 मानदेय के मुद्दे शुरुआत से लेकर अंत तक की लड़ाई को उनके समक्ष रखा जिससे वो काफी प्रभावित हुए उन्होंने वादा किया कि राज्यसभा में आप का मुद्दा जोर-शोर से उठाऊगा और यह लड़ाई अब आपकी नहीं हमारी लड़ाई अनुदेशकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा अनुदेशको का अधिकार है 17000 जो कि मैं अपने स्तर से 17000 मानदेय का शासनादेश जारी कराने के लिए हर स्तर की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं आप बिल्कुल परेशान ना होइए मुद्दे को उठाने के बाद उच्च अधिकारियों से वार्ता भी करूंगा जैसा भी रहेगा पत्र के माध्यम से या टेलीफोनिक वार्ता के माध्यम से आपको अवगत कराऊंगा।
धन्यवाद
आपके सघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मो09670923000