17 विद्यालयों से होगा प्राइवेट फार्मो का अग्रसारण
जागरण संवाददाता, वाराणसी : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वर्ष 2019 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित है। व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए जनपद में 17 अग्रसारण केंद्र बनाए गए हैं। जबकि गत वर्ष फार्म अग्रसारण के लिए कुल 23 केंद्र बनाए गए थे। ऐसे में इस वर्ष अग्रसारण केंद्रों की संख्या कम कर दी गई है।
डीआइओएस डा. विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि बालक वर्ग में अंग्रेजी भाषा व विदेशी नागरिकों का आवेदन सिर्फ राजकीय क्वींस इंटर कालेज से अग्रसारित किए जाएंगे। वहीं बालिकाओं के लिए मलदहिया स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज को अधिकृत किया गया है। कहा कि प्रदेश में कम से कम दो वर्ष निवास करने वाले विदेशी नागरिकों व सूबे के बाहर के अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत परीक्षा फार्म भरने की अनुमति होगी। हालांकि कश्मीरी विस्थापितों व प्रवासी कश्मीरियों के लिए यह नियम नहीं लागू होगा। सभी अग्रसारण केंद्रों को हाईस्कूल में 600 व इंटर में 400 अधिकतम आवेदन अग्रसारित करने की अनुमति होगी। वहीं आवेदन के लिए आधार नंबर अनिवार्य कर दिया गया है।
अग्रसरण केंद्रों के नाम---
राजकीय क्वींस इंटर कालेज (लहुराबीर), राजकीय बालिका इंटर कालेज (मलदहिया), सुभद्रा कुमार इंटर कालेज (बसनी), हनुमत इंटर कालेज (महुआतर), उडि़या बाबा इंटर कालेज (बैजलपट्टी), नगर निगम इंटर कालेज (मच्छोदरी), नेशनल इंटर कालेज (पिण्डरा), प्रभु नारायण राजकीय इंटर कालेज (रामनगर), कालिकाधाम इंटर कालेज (सेवापुरी), बद्री नारायण विद्या मंदिर इंटर कालेज (कनियर), भारत सेवक समाज इंटर कालेज (हथियर), उदय प्रताप इंटर कालेज (भोजूबीर), राजकीय बालिका इंटर कालेज (जक्खिनी), राजकीय इंटर कालेज (जक्खिनी), अंबिका प्रसाद सिंह भैरोनाथ इंटर कालेज (भैरोतालाब), राजकीय बालिका इंटर कालेज (चोलापुर) व महाबोधि इंटर कालेज (सारनाथ)।