अंग्रेजी माध्यम में पदस्थापित 205 शिक्षकों में आज बंटेगा नियुक्ति पत्र
महराजगंज:जिले में अंग्रेजी माध्यम से चयनित 72 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए बुधवार को ¨हदी माध्यम से आए व पदस्थापित हुए 205 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित होगा। नियुक्ति पत्र का वितरण संबंधित बीआरसी से होगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने लिखित व मौखिक परीक्षा के आधार पर पहले चरण में शिक्षकों की तैनाती कर विद्यालय का संचालन प्रारंभ कर दिया था। दूसरे चरण के लिए भी शिक्षकों की लिखित परीक्षा व साक्षात्कार पूरा करा लिया था मगर तैनाती नहीं हो सकी थी। इसी बीच प्रारंभ हुई अंतर जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया में भी 400 से अधिक शिक्षक गैर जनपद स्थानांतरित हो गए। स्थानांतरण के उपरांत दूसरे चरण के मेरिट के आधार पर शिक्षकों को विकल्प के लिए बुलाकर पिछले सप्ताह उसकी प्रक्रिया पूरी कराई गई। पटल सहायक संजय कुमार के मुताबिक प्रधानाध्यापक पद पर 31 पद के सापेक्ष कुल 29 तथा सहायक अध्यापक पद पर 231 पद के सापेक्ष कुल 176 शिक्षकों को बुधवार को संबंधित ब्लाक संसाधन केंद्र पर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद शिक्षक अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कर वहां पदस्थापित हो जाएंगे तथा वहां पर शिक्षण कार्य को संचालित कराने में अपना योगदान देंगे।
-------------------
नियुक्ति पत्र प्राप्त कर कार्यभार ग्रहण करें शिक्षक- बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि शिक्षक संबंधित बीआरसी पर पहुंचकर बुधवार को अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से संबंधित नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लें तथा कार्यभार ग्रहण कर लें। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत शिक्षा संबंधी गतिविधियों को बेहतर तरीके से संचालित करें।