जवाहर नवोदय विद्यालय की 2156 ने छोड़ी प्रवेश परीक्षा
जागरण संवाददाता, मडियाहूं (जौनपुर) : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए रिक्त 80 सीटों पर प्रवेश लेने के परीक्षा रविवार को जिले भर के निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई। इस परीक्षा में 2 हजार 156 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया, जबकि 3 हजार 540 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया।
जिले भर से कुल 5 हजार 696 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया था। इसके लिए डा. रि•ावी लर्नर्स, उमानाथ ¨सह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मां दुर्गा जी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राधिका बाल विद्या मंदिर, सेंट जोसेफ स्कूल, प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल व मड़ियाहूं के सेंट जेवियर्स इंटर कालेज समेत सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां रविवार को परीक्षा कराई गई। इसमें 3540 ही छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस तरह कुल 2156 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ के असिस्टेंट कमिश्नर राजन एनपी, नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी व एसडीएम मोतीलाल यादव, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव, मंगरु राम, विनोद त्रिपाठी, विनोद कुमार शुक्ल, गरिमा राय, काशी प्रसाद परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। तो इस वजह से अनुपस्थित हुए अभ्यर्थी परीक्षा में 2156 छात्रों का अनुपस्थित होना सत्र का देर होना बताया जा रहा है। नवोदय विद्यालय प्रशासन का मानना है कि इसके पहले फरवरी माह में ही प्रवेश परीक्षा संपन्न हो जाती थी। सत्र 2018-19 के लिए प्रवेश परीक्षा जुलाई माह में संपन्न कराई गई, जिसके कारण बहुत से छात्र अन्यत्र विद्यालयों में अपना प्रवेश ले चुके हैं।