मांगें पूरी नहीं हुई तो 23 से धरना देंगे शिक्षक
महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को दूर कराने की मांग को लेकर बुधवार को सदर बीआरसी स्थित शिक्षक भवन पर बैठक कर रणनीति बनाई। संघ ने कहा कि यदि 22 जुलाई तक उनकी समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो वे 23 जुलाई से बीएसए कार्यालय पर धरना देंगे। संघ के जिलाध्यक्ष बलराम निगम ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्याओं को दूर कराने को लेकर जहां विभाग का कार्यालय शिथिल है वहीं बीएसए द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति न किया जाना, आठ माह से लंबित जिले के 16 अनुचरों का द्वितीय एसीपी का स्वीकृति न किया जाना, बार-बार जानकारी देने के बाद भी मिठौरा ब्लाक के शिक्षकों का बोनस भुगतान न किया जाना, कुछ शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन न कराया जाना विभाग की शिथिलता को दर्शाता है।