रायबरेली : बिना चहारदीवारी के स्कूल, हर तरफ गंदगी, शिवगढ़ के 25 प्राथमिक और 16 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में नहीं है बाउंड्री वॉल, स्कूलों में कुत्ते व जानवर करते हैं चहलकदमी
संवादसूत्र, शिवगढ़ (रायबरेली) : विकास क्षेत्र के 25 प्राथमिक विद्यालयों और 16 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बाउंड्री वाल न होने से इनके परिसर में गंदगी का अंबार रहता है। हालत ये है कि स्कूल में कुत्ते चहलकदमी करते रहते हैं।1शिवगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सब पढ़ें सब बढ़ें की तर्ज पर 105 प्राथमिक विद्यालय और 33 पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित है,ं लेकिन मजे की बात यह है कि 25 प्राथमिक विद्यालयों और 16 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बाउंड्रीवाल न होने के कारण विद्यालयों में गंदगी का अंबार लगा रहता है। इसका खामियाजा विद्यालय के बच्चों और अध्यापकों को भुगतना पड़ता है। बाउंड्री विहीन विद्यालयों के अध्यापक धर्मेंद्र कुमार, रामजी चौधरी, इंद्रवीर सिंह सहित अध्यापकों का कहना है कि पढ़ाई के पहले एक घंटा हम और बच्चे मिलकर के पहले विद्यालय की सफाई करते हैं। बाउंड्रीवाल न होने के कारण विद्यालय में जानवर तक घुस आते हैं। इतना ही नहीं गांव के लोग भी विद्यालय में गंदगी फैला जाते हैं। सरकार प्राइवेट विद्यालयों से शिक्षा की तुलना तो कर रही है। लेकिन बाउंड्री वाल न होने से विद्यालयों में आवारा कुत्तों की उपस्थिति बनी रहती है, जिससे बच्चों और अध्यापकों को जान माल का खतरा भी बना रहता है। 1सरकार को विद्यालय का माहौल कैसे ठीक बने इसके लिए बाउंड्री विहीन विद्यालयों में बाउंड्रीवाल की व्यवस्था करानी होगी तब जाकर के कहीं विद्यालय का माहौल खड़ा होगा। खंड शिक्षा अधिकारी राम ललित वर्मा ने बताया कि बाउंड्री विहीन विद्यालयों की सूची जनपद को भेजी जा चुकी है। जैसे ही बजट आएगा विद्यालयों में बाउंड्री वाल बनना शुरू हो जाएगा।