प्रदेश के 256 कालेजों को मिली हाईस्कूल व इंटर की मान्यता
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड ने प्रदेश के 256 और कालेजों को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मान्यता दी है। इन कालेजों में दाखिला पाने वाले छात्र-छात्रएं 2020 की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बोर्ड प्रशासन ने क्षेत्रीय कार्यालयवार मान्यता मिलने वाले कालेजों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड किया है। इसमें सबसे आगे इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय है। उधर, बोर्ड अगले सत्र में मान्यता देने के लिए विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन भी ले रहा है।1माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने इस बार बड़ी संख्या में कालेजों को हाईस्कूल व इंटर की मान्यता निर्गत की है। इसके लिए बोर्ड मुख्यालय पर 18 से लेकर 28 जून तक क्षेत्रीय कार्यालयवार मान्यता समिति की बैठक हुई। उसमें आवेदन करने वालों के अभिलेख व अन्य शर्तो का अध्ययन किया गया। इसके बाद पात्र कालेजों की सूची शासन को भेजी गई। उप सचिव संतोष रावत ने मान्यता समिति के सभी 256 कालेजों पर मुहर लगा दी है। इसमें सीधे हाईस्कूल, 9 व 10, छह से 10, इंटर की नवीन, अतिरिक्त विषय की वित्तविहीन मान्यता दी गई है। यूपी बोर्ड से कालेज संचालन का अधिकार पाने वालों ने अग्नि सुरक्षा व नेशनल बिल्डिंग कोड पूरा होने सहित अन्य शर्ते पूरा होने का दावा किया गया है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि शासन से अनुमोदन मिलने के बाद मान्यता पाने वालों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बरेली व वाराणसी कार्यालय की बैठक 18 जून को, गोरखपुर व मेरठ की बैठक 19 को और इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय की बैठक 20 जून को हुई थी। इसके पहले 25 अप्रैल को इन्हीं क्षेत्रीय कार्यालयों के 1158 कालेजों को मान्यता निर्गत की जा चुकी है। नए प्रकरण जुड़ने के बाद मान्यता पाने वाले कालेजों की संख्या बढ़कर 1414 हो गई है।