महराजगंज : फल वितरण में लापरवाही पर 26 प्रधानों को नोटिस, एमडीएम में लापरवाही पर बीईओ को कार्रवाई करने के निर्देश, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक से भी स्पष्टीकरण मांगा गया
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग ने नौ जुलाई को परिषदीय विद्यालयों में फल वितरण में लापरवाही करने वाले पांच ब्लाकों के 26 ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।
एमडीएम के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि बृजमनगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नवाडीह कला व गुल्हरिया तथा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनपुर अरदौना, धानी ब्लाक के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलसर तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौसागर, लक्ष्मीपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय राजी टोला एकमा, कटाईकोट मदरहना व मोहनापुर तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल गुल्हरिया व परसौनी कला, सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय दरौली, बांसपार बेजौली, बेलभरिया, गबड़ुआं व सतभरिया तथा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिसवा राजा तथा घुघली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय उसरहवा टोला, शीतलापुर, गंगराई, लक्ष्मीपुर खास, अमोढ़ा व पुरैना खंडीचौरा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंगलपुर पटखौली में नौ जुलाई को फल वितरण नहीं किया गया था जिस पर उपरोक्त ग्राम से संबंधित प्रधानों को कारण बताओ नोटिस दी गई है। वहीं प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी प्रकार लक्ष्मीपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय समरधीरा में दो से 12 जुलाई तक मध्यान्ह भोजन न बनवाने के कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। बैरवा बनकटवा स्थित मदरसा दारूल उलूम गौसिया में कई माह से भोजन न बनने पर प्रधानाध्यापक महबूब अली के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के साथ अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पत्र भेजा है।
एमडीएम में लापरवाही पर बीईओ को कार्रवाई करने के निर्देश
मध्यान्ह भोजन व फल वितरण की जानकारी न देने वाले जिले के 229 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/ सहायक अध्यापकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सिसवां ब्लाक के 24, फरेंदा के 11, परतावल के 17, पनियरा के 28, सदर 20, निचलौल व नौतनवां में 35-35, मिठौरा में 26, लक्ष्मीपुर व सदर में 20-20, घुघली में 14, बृजमनगंज में पांच व धानी में चार विद्यालयों द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई जिस पर बीएसए ने उक्त निर्देश निर्गत किया।