मूल विद्यालय के लिए 267 महिला शिक्षामित्रों ने भरे विकल्प
बलरामपुर : परिषदीय स्कूलों में तैनात समायोजित शिक्षामित्रों के मूल विद्यालयों में वापसी के लिए...
बलरामपुर : परिषदीय स्कूलों में तैनात समायोजित शिक्षामित्रों के मूल विद्यालयों में वापसी के लिए गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में काउंसि¨लग हुई। जिसमें 425 महिला शिक्षामित्रों के सापेक्ष 267 ने विद्यालय में तैनाती के लिए विकल्प प्रस्तुत किए।
डायट में हुई काउंसि¨लग के लिए तीन कक्ष बनाए गए थे। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ विभागीय कर्मचारियों को लगाया गया था। बीईओ बलरामपुर मनिराम वर्मा को 146 महिला शिक्षामित्रों की काउंसि¨लग का जिम्मा दिया गया था। उनके सहयोग में एबीआरसी पंकज पांडेय ने शिक्षामित्रों के विकल्प प्राप्त किए। बीईओ रेहराबाजार ओपी कुशवाहा को 154 शिक्षामित्रों के काउंसि¨लग की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसके सहयोग में वरिष्ठ सहायक रक्षाराम की ड्यूटी लगाई गई। बीईओ तुलसीपुर महेंद्र कुमार के जिम्मे 125 शिक्षामित्रों की काउंसि¨लग का भार था। यहां सहायक मलिक मुनव्वर को सहयोग में लगाया गया था। बीएसए हरिहर प्रसाद ने बताया कि 425 महिला शिक्षामित्रों के सापेक्ष 267 ने काउंसि¨लग कराई है। शनिवार को समायोजित पुरुष शिक्षामित्रों की काउंसि¨लग सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी।