बिजनौर : शासन की नवीन पेंशन योजना कर्मचारियों से छीन रही बुढ़ापे का सहारा, 28 अक्टूबर को देश के प्रत्येक सांसद आवास पर रखा जाएगा एक दिन का उपवास
बिजनौर: आल टीचर्स एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा की सरकार नई पेंशन नीति लागू कर कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा छीनने का काम कर रही है। अंबे विहार स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रहास सिंह ने कहा कि नई पेंशन व्यवस्था शेयर मार्केट पर आधारित है। सरकारी कर्मचारी की मेहनत की कमाई से 10 प्रतिशत काटकर निजी कम्पनियों के हाथों देकर सरकार कर्मचारियों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु कर्मचारियों पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रयासरत है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर 28 अक्टूबर को देश के प्रत्येक सांसद आवास पर एक दिन का उपवास रखा जाएगा। जबकि 29 नवम्बर को संसद का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्मिक कार्यालयों एवं न्याय पंचायत स्तर तक पुरानी पेंशन बहाल की जागरुकता के लिए संगोष्ठी कर आंदोलन को मजबूत करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष रजनीश ने कहा कि जुलाई माह में सदस्यता अभियान के साथ-साथ हर मुहिम पर संगठन को मजबूत करेंगे। संचालन जिला महामंत्री करतार सिंह ने किया। बैठक में विक्की हल्द्ववा, कुलवीर चौधरी, संजय कुमार, रजनेश कुमार, डॉ. भूपेंद्र, रामनाथ सिंह, योगेंद्र सिंह, भूपेंद्र चौधरी एवं सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।