कुशीनगर : 28 को धरना देंगे माध्यमिक शिक्षक
जागरण संवाददाता, कुशीनगर : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ, कुशीनगर की बैठक शुक्रवार को बुद्ध इंटर कालेज, कुशीनगर में संपन्न हुई। इसमें जनपद की शिक्षक समस्याओं पर चर्चा हुई। साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 28 जुलाई को सामूहिक अवकाश लेकर जनपद के शिक्षक धरना देंगे। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि संगठन वित्त विहीन शिक्षकों और पुरानी पेंशन की लड़ाई मजबूती से लड़ रहा है। जिला मंत्री अनिल कुमार दूबे ने जनपद के कई शिक्षकों के एनपीएस कटौती शिक्षकों के खाते में जमा न होने व एरियर भुगतान में विलंब पर चर्चा की। साथ ही आयोजित धरना प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने की बात कही। उपाध्यक्ष मैनुद्दीन अंसारी ने कहा कि सभी शिक्षकों को साथ लेकर चलना होगा क्योंकि शिक्षकों का हित प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में ही संभव है। अरुण चंद सिंह ने माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी का मुद्दा उठाया। अध्यक्ष ने तत्काल जिविनि से दूरभाष पर बात की। संचालन करते हुए उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय ने संगठन द्वारा किए जा रहे संघर्ष के प्रमुख ¨वदुओं पर प्रकाश डाला। इसमें वित्त विहीन शिक्षकों को पूर्ण शिक्षक का दर्जा देकर समान कार्य के लिए समान वेतन और अंतरिम रूप में न्यूनतम 25000 वेतन, पुरानी पेंशन, निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा, जनवरी 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों का शासनादेश के अनुसार सरल तरीके से पेंशन निर्धारण, एरियर भुगतान आदि मुद्दे रहे। इसकी शुरूआत 28 जुलाई के धरने से होगी। इकाई अध्यक्ष और मंत्री ने अपने विद्यालय की समस्याओं पर चर्चा की। प्रधानाचार्य डॉ. रितेश कुमार चौधरी ने संगठन को हर संभव सहयोग देने की बात की। कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी ने चयन और प्रोन्नत वेतनमान में की जा रही हीला हवाली की बात की। शनिवार को शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी के बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर के कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई। निर्णय हुआ कि जनपद की समस्याओं से शिक्षक विधायक को भी अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, विनोद मिश्र, गो¨वद वर्मा, संयुक्त मंत्री गजेंद्र प्रताप सिंह, इकाई मंत्री वेद प्रकाश मिश्र, अखिलेश कुमार, अलाउद्दीन अंसारी, अजय कुमार, सुरेंद्र चतुर्वेदी, सुरेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।जागरण संवाददाता, कुशीनगर : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ, कुशीनगर की बैठक शुक्रवार को बुद्ध इंटर कालेज, कुशीनगर में संपन्न हुई। इसमें जनपद की शिक्षक समस्याओं पर चर्चा हुई। साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 28 जुलाई को सामूहिक अवकाश लेकर जनपद के शिक्षक धरना देंगे। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि संगठन वित्त विहीन शिक्षकों और पुरानी पेंशन की लड़ाई मजबूती से लड़ रहा है। जिला मंत्री अनिल कुमार दूबे ने जनपद के कई शिक्षकों के एनपीएस कटौती शिक्षकों के खाते में जमा न होने व एरियर भुगतान में विलंब पर चर्चा की। साथ ही आयोजित धरना प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने की बात कही। उपाध्यक्ष मैनुद्दीन अंसारी ने कहा कि सभी शिक्षकों को साथ लेकर चलना होगा क्योंकि शिक्षकों का हित प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में ही संभव है। अरुण चंद सिंह ने माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी का मुद्दा उठाया। अध्यक्ष ने तत्काल जिविनि से दूरभाष पर बात की। संचालन करते हुए उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय ने संगठन द्वारा किए जा रहे संघर्ष के प्रमुख ¨वदुओं पर प्रकाश डाला। इसमें वित्त विहीन शिक्षकों को पूर्ण शिक्षक का दर्जा देकर समान कार्य के लिए समान वेतन और अंतरिम रूप में न्यूनतम 25000 वेतन, पुरानी पेंशन, निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा, जनवरी 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों का शासनादेश के अनुसार सरल तरीके से पेंशन निर्धारण, एरियर भुगतान आदि मुद्दे रहे। इसकी शुरूआत 28 जुलाई के धरने से होगी। इकाई अध्यक्ष और मंत्री ने अपने विद्यालय की समस्याओं पर चर्चा की। प्रधानाचार्य डॉ. रितेश कुमार चौधरी ने संगठन को हर संभव सहयोग देने की बात की। कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी ने चयन और प्रोन्नत वेतनमान में की जा रही हीला हवाली की बात की। शनिवार को शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी के बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर के कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई। निर्णय हुआ कि जनपद की समस्याओं से शिक्षक विधायक को भी अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, विनोद मिश्र, गो¨वद वर्मा, संयुक्त मंत्री गजेंद्र प्रताप सिंह, इकाई मंत्री वेद प्रकाश मिश्र, अखिलेश कुमार, अलाउद्दीन अंसारी, अजय कुमार, सुरेंद्र चतुर्वेदी, सुरेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।समय बदलने की मांग को लेकर बीएसए से मिले शिक्षक
कुशीनगर: विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उदय प्रकाश मिश्र से मिला। शिक्षकों ने पड़ रही भीषण गर्मी का हवाला देते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किए जाने की मांग की। अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय पहुंच शिक्षकों ने प्रभारी बीएसए से मिलकर बताया कि भीषण गर्मी के इस मौसम में स्कूल आए बच्चों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह आठ से दोपहर एक बजे के समय में परिवर्तन कर इसे सुबह सात से 11 बजे किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री हरिश्चंद्र मिश्र, संगठन मंत्री संदीप कुमार राय शामिल थे।