..तो रद्द हो जाएगी बरेली के इन 28 स्कूलों की मान्यता
हिन्दुस्तान टीम, बरेली । कमिश्नर के अल्टीमेटम के बाद भी निजी स्कूलों ने वेबसाइट पर फीस और शिक्षकों के वेतन का ब्योरा अपडेट नहीं किया। आदेश नहीं मानने वाले 28 स्कूलों को कमिश्नर के आदेश पर नोटिस जारी हुआ है। तीन दिन में जवाब नहीं देने पर इनकी एनओसी रद्द कर मान्यता प्रत्याहरण की संस्तुति कर दी जाएगी।
26 जुलाई बीत जाने के बाद भी 63 में से सिर्फ 35 स्कूलों ने ही अपना फीस रिकॉर्ड आदि डीआईओएस और जेडी कार्यालय में जमा किया है। इसके साथ ही पूरा ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। 27 स्कूलों ने वर्ष 2015-16 की ही फीस अपलोड की है। वर्ष 2016-17 और वर्ष 2017-18 की फीस अपलोड करने वाले स्कूलों की संख्या 28 है। वहीं, वर्ष 2018-19 की फीस सिर्फ 35 स्कूलों ने ही अपलोड की है। महज 11 स्कूलों ने ही शिक्षकों का वेतन विवरण वेबसाइट पर अपलोड किया है। 19 स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर के बिना ही फीस स्ट्रक्चर अपलोड किया है। इस तरह से देखा जाए तो सिर्फ जीआरएम और बीबीएल की दोनों ब्रांच ने ही पूरा रिकॉर्ड अपलोड किया है। शुक्रवार को जेडी ने इसकी रिपोर्ट बनाकर कमिश्नर को भेज दी। कमिश्नर के आदेश पर स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं। यदि तीन दिन में जवाब नहीं आता है तो स्कूलों की एनओसी रद्द करने की संस्तुति की जाएगी।