महराजगंज : बीटीसी शिक्षकों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन, पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग, 30 जुलाई को गोरखपुर में चेतावनी रैली का एलान
जासं, महराजगंज :विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिलाध्यक्ष डा गिरींद्रनाथ मिश्र के नेतृत्व में गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। शिक्षक नेताओं ने ज्ञापन में लिखा है कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए कई बार ज्ञापन देने के बाद भी सरकार ने मांग पूरी नहीं की। इसलिए ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को जानकारी दी जा रही है कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए आंदोलन की धार तेज की जाएगी और आगामी 30 जुलाई को गोरखपुर में चेतावनी रैली निकाली जाएगी। यह रैली रानी लक्ष्मीबाई पार्क गोरखपुर से निकलेगी। इस रैली को सफल बनाने के लिए मंडल के सभी जिलों के विशिष्ट बीटीसी शिक्षक भाग लेंगे। क्योंकि एक देश में अब दो विधान नहीं चलने दिया जाएगा। अन्य राज्यों की तरह यूपी में भी पुरानी पेंशन योजना लागू करा कर ही विशिष्ट बीटीसी शिक्षक दम लेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री विष्णु प्रसाद गुप्त, कोषाध्यक्ष ब्रजेंद्र पटेल, राजीव पटेल, पवन पटेल, चित्रंगद पटेल, संतोष गोयल, कृष्ण कुमार मौर्य, गोपाल आदि मौजूद रहे।एडीएम को पत्रक देकर आते विशिष्ट बीटीसी संघ के पदाधिकारी ’ जागरण
पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग
30 जुलाई को गोरखपुर में चेतावनी रैली का एलान