वजीरगंज व नवाबगंज में 37 अमान्य विद्यालय चिन्हित, होगी कार्रवाई
गोंडा : उमरी में एक निजी स्कूल की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत के बाद बेसिक शिक्षा विभ...
गोंडा : उमरी में एक निजी स्कूल की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत के बाद बेसिक शिक्षा विभाग व प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। दो विकास खंडों में 37 अमान्य विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसका खुलासा खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट में हुआ है। प्रशासन अब कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है।
भले ही बेसिक शिक्षा विभाग अमान्य विद्यालयों के खिलाफ अभियान चलाकर उन पर कार्रवाई का निर्देश दे रहा हो लेकिन हकीकत अलग है। अमान्य स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीईओ ने एसडीएम को भेजी रिपोर्ट में 15 व वजीरगंज में 22 अमान्य विद्यालय संचालित होने की रिपोर्ट भेजी है। इसमें से कुछ विद्यालयों ने मान्यता के लिए आवेदन तो किए हैं लेकिन अर्हता पूरी न करने के कारण उन्हें अभी तक मान्यता नहीं मिल पाई है। हालांकि अब ऐसे विद्यालयों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है।