समायोजन में 39 सौ शिक्षक होंगे इधर-उधर
-लखनऊ के सीमावर्ती स्कूलों में तैनात हैं मानक विहीन शिक्षक -एक बार फिर शिक्षकों को...
-लखनऊ के सीमावर्ती स्कूलों में तैनात हैं मानक विहीन शिक्षक
-एक बार फिर शिक्षकों को हटाने की शुरू होगी प्रक्रिया
संवादसूत्र, बाराबंकी : अभी तक राजधानी के करीब वाले स्कूलों में मानक विरुद्ध शिक्षकों ने अपनी तैनाती करा रखी थी। जिससे दूरस्थ विद्यालय में एक शिक्षक पर ही पूरा भार था। इस समस्या को हल करने के लिए अब एकल विद्यालय में करीब 39 सौ शिक्षकों का स्थान परिवर्तन होगा।
लखनऊ के सीमावर्ती क्षेत्र विकास खंड बंकी, देवा, हरख, ¨नदूरा त्रिवेदीगंज के स्कूलों में मानक के विपरित शिक्षक तैनात हैं। सबसे अधिक जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की तैनाती है। अब नए शासनादेश से स्कूलों से मानक से ज्यादा शिक्षकों को अन्य स्कूलों में सेवाएं देनी होंगी।
क्या है मानक : प्राथमिक विद्यालय में 30 बच्चों पर एक अध्यापक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 35 छात्र-छात्राओं पर एक अध्यापक की तैनाती का नियम है। लखनऊ के सीमावर्ती क्षेत्र के स्कूलों में 60 बच्चों पर 10 शिक्षक भी तैनात हैं।
ढाई सौ से अधिक एकल विद्यालय : विकास खंड सूरतगंज, पूरेडलई, फतेहपुर, मसौली, रामनगर, सिरौलीगौसपुर, हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज व सिद्धौर में ढाई सौ से अधिक प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय एक ही शिक्षक के सहारे संचालित हो रहे हैं।