आज से खुलेंगे विद्यालय, बढ़ेगी रौनक
लगभग 40 दिन की छुट्टी के बाद जिले में बंद परिषदीय व माध्यमिक विद्यालय सोमवार को खुल रहे हैं।...
महराजगंज:
लगभग 40 दिन की छुट्टी के बाद जिले में बंद परिषदीय व माध्यमिक विद्यालय सोमवार को खुलेंगे। विद्यालयों के खुलने से जहां शिक्षकों की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी वहीं स्कूलों की रौनक भी। विद्यालय के खुलने से पूर्व रविवार को बारिश के बीच स्कूल परिसर की साफ-सफाई हुई जिसमें लोगों को मुश्किलें भी उठानी पड़ीं। ग्रीष्मकालीन छुट्टी के बाद एक जुलाई को विद्यालय खुलता है। एक जुलाई को रविवार पड़ने की वजह से विद्यालय को सोमवार को खुलना है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालय को खोलने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग तथा कक्षा नौ से इंटर तक के स्कूलों को खोलने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पहले से ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया है। विद्यालय के खुलने के उपरांत जहां सोमवार से जिले के 2127 परिषदीय स्कूलों में रौनक दिखेगी वहीं 200 से अधिक माध्यमिक विद्यालयों में चहल-पहल बढ़ जाएगी।हालांकि इन सबके बीच मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश की चेतावनी का डर सभी में बना हुआ है।
----------------------
मौसम की खराबी ने बढ़ाई समस्या
मौसम विभाग ने महराजगंज समेत अन्य जिलों में एक से तीन जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।सोमवार से खुल रहे स्कूलों की साफ- सफाई के लिए स्कूल पहुंचे जिम्मेदारों व कर्मियों को बारिश की वजह से परेशानियां उठानी पड़ीं। किसी तरह परिसर की साफ-सफाई करा लोगों ने विभाग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया।हालांकि सुबह से देर शाम तक होती रही बारिश ने उनकी समस्याओं को बढ़ाने का काम किया।
----------
पहले दिन रैली व एसएमसी की बैठक प्रस्तावित
विद्यालय खुलने के पहले दिन ही शिक्षकों को शिक्षण कार्य से पूर्व अन्य सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करना होगा।सोमवार को विद्यालय में जहां जेई व एईएस जागरूकता रैली निकाली जानी है, वहीं यूनिफार्म वितरण को लेकर सदर समेत जिले के छह ब्लाकों में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक भी होनी है।
--------------------
अधिकारियों ने भी दिया निर्देश
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने सभी प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे सोमवार से नियमित रूप से विद्यालय पर ससमय उपस्थित रह कर शिक्षण कार्य प्रारंभ कराएं। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने भी परिषदीय स्कूल के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को सुबह साढ़े सात बजे तक नियमित रूप से स्कूल पहुंच जाने का निर्देश दिया है।