बाराबंकी : चेकिंग में 49 शिक्षक गैरहाजिर मिले, बीएसए के नेतृत्व में गठित ठीम ने किया निरीक्षण, गैरहाजिर शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोका गया
एनबीटी, बाराबंकीः परिषदीय स्कूलों में गुरुवार को बीएसए विनय कुमार व बीईओ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर शिक्षकों की मौजूदगी परखी। निरीक्षण के दौरान 257 स्कूल चेक किए गए। इस दौरान 49 शिक्षक गैरहाजिर पाए गए। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि निरीक्षण में गैरहाजिर लोगों का एक दिन का वेतन रोके जाने के आदेश दिए गए हैं।
निंदूरा ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल अमरसंडा में प्रतिमा राय, मीरा राय, अजरा बानो, सूरतगंज ब्लॉक के जूनियर स्कूल अमेरा में आफरीन बानो, जियाउद्दीन अंसारी, प्राइमरी स्कूल मोहम्मदपुर खाला के संतोष कुमार, टांडा के विजय मिश्र, रीता मिश्र, मसौली के कोटवा की मधु कुमारी, जूनियर हाईस्कूल हाजीहार में श्वेता श्रीवास्तव, दीपमाला श्रीवास्तव गैर हाजिर मिलीं।
इसी तरह बनीकोडर के प्राइमरी स्कूल परसोला में नीरज यादव, पूरेअमेठिया की अर्चना, अहमदपुर के जूनियर स्कूल की शशी वर्मा, प्राइमरी स्कूल के देशराज, प्राइमरी स्कूल छदंवल के पुरुषोत्तम कुमार, सरिता सिंह, पूजा सिंह, प्राइमरी स्कूल सैदखानपुर में महिमा सिंह, सीमा सिंह, प्राइमरी स्कूल मेहौरा के अमर सिंह वर्मा, कुलदीप कुमार, मंगरौडा के सुभाष चंद्र, प्राइमरी स्कूल जरियारी के कुलदीप कुमार अनुपस्थित मिले।
वहीं फतेहपुर ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल टडवा गदमानपुर की सुषमा, हैदरगढ़ ब्लॉक की प्राइमरी स्कूल बारा की सीता त्रिवेदी व पंकज सिंह, प्राइमरी स्कूल अंसारी में ओमप्रकाश, रीना सिंह, अनूप कुमार सिंह, नीतू सिंह गैरहाजिर पाए गए। बंकी में प्राइमरी स्कूल माती में गीतिका वर्मा, नीलू सागर, बृजबाला राव, जूनियर हाईस्कूल की निर्मला यादव, पूनम शुक्ला, किरन कुमारी, देवा की जूनियर हाईस्कूल रानीगंज की रामकुमारी गैरहाजिर मिले।