गोरखपुर : 50 के पार कर्मचारियों पर फिर स्वैच्छिक सेवानिवृति की तलवार
हिन्दुस्तान टीम, गोरखपुर । 50 वर्ष की उम्र पार कर चुके राज्यकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृति देने का जिन्न बोतल से फिर निकल गया है। शासन की चिठ्ठी से दोबारा से कर्मचरियों के होश उठ गए हैं। जबकि छह महीने पहले आए इस आदेश में गोरखपुर के एक दर्जन कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृति कर दी गई थी। हालांकि इसके बाद इस आदेश को ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया था। कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली थी। लेकिन से दोबारा सूची बनवाए जाने पर 50 की उम्र पार कर चुके कर्मचारियों के होश फिर उड़ गए हैं।
जिले में करीब 33 हजार कर्मचारी
गोरखपुर जिले में सभी विभाग मिलाकर करीब 33 हजार कर्मचारी हैं। इनमें सात हजार ऐसे हैं जिन्होंने 50 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है। करीब छह हजार ऐसे हैं जो एक से डेढ़ साल में 50 वर्ष की उम्र पूरी करेंगे। ऐसे में अब जिले में करीब सात हजार कर्मचारियों पर अनिवार्य सेवानिवृत का संकट मंडराने लगा है।
जिले के सात हजार कर्मचारियों पर खतरे की तलवार
आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने 22 जुलाई 2017 के अंक में ‘50 की उम्र पूरी कर चुके करीब सात हजार कर्मचारियों पर खतरे की तलवार, एक बर्खाश्त शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। उसके बाद से सभी विभागों ने सूची बनानी शुरू कर दी थी। सूची में करीब सात हजार कर्मचारी ऐसे मिले जिन्होंने 50 का उम्र पूरी की है या उसे पार कर चुके हैं। अब इन सभी खतरे की तलवार दोबारा से लटकने लगी है।
स्क्रीनिंग में यह चीजें देखी जाएंगी
-31 मार्च 2017 को 50 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका हो
-कोई विभागीय कार्रवाई
-अनुशासनहीनता
-कार्य में अक्षम
-कोई मुकदमा दर्ज हो
इन कसौटियों पर कसी जाएगी दक्षता
-कार्यकुशल
-अनुशासित
-समय पर काम पूरा करने वाला