लखनऊ : गांव में जलभराव, स्कूल भी बदहाल, जिले की 570 ग्राम पंचायतों में एक साथ चलाया जा रहा है साफ-सफाई अभियान, डीपीआरओ ने तीन गांवों का किया दौरा, खुली स्वच्छता अभियान की पोल
एनबीटी, लखनऊ : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सभी 570 ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया है। इसकी पड़ताल के लिए शनिवार को डीपीआरओ प्रदीप कुमार ने मोहनलालगंज ब्लॉक की तीन ग्राम पंचायतों का दौरा किया। एक गांव के पंचायत भवन के परिसर में जहां घुटनों तक पानी भरा मिला वहीं एक अन्य पंचायत में स्थित प्राथमिक स्कूल में खड़ंजे की स्थित खराब पाई गई। डीपीआरओ ने निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए एडीओ पंचायत से लेकर सचिव को निर्देश दिए हैं।
डीपीआरओ प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने मोहनलालगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत बलसिंहखेड़ा, मस्तीपुर और रामपुरगढ़ी जमुनी का निरीक्षण किया। इस दौरान शौचालय निर्माण की स्थित और गुणवत्ता को परखा। किसी ने भी शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री मिलने या फिर पैसा न मिलने की शिकायत नहीं की। उन्होंने बताया कि रामपुरगढ़ी जमुनी गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल को जोड़ने वाला खड़ंजा काफी खराब मिला। इसलिए एडीओ पंचायत और सचिव को खड़ंजा उखाड़कर इंटरलॉकिंग करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक स्कूल पर सोलर पावर सिस्टम लगाने की भी मंजूरी दी है। वहीं मस्तीपुर गांव में स्थित पंचायत भवन परिसर में जलभराव पाया गया। इस मामले में सचिव को बारिश थमने के बाद मिट्टी से समतलीकरण के निर्देश दिए गए हैं। डीपीआरओ के मुताबिक मस्तीपुर गांव के लोग अपनी स्वेच्छा से गांव की नालियों की सफाई करने में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि स्वच्छता पखवारे और स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी ग्राम पंचायतों में साफ सफाई की जा रही है। डीपीआरओ ने कहा कि अगर कोई सफाई कर्मी प्रधान के घर तक ही साफ सफाई कर रहा है तो ऐसे लोगों की सूचना विकास भवन आकर दर्ज करवा सकते हैं।