बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 से
अमेठी : हाईस्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले संस्थागत व व्यक्तिगत छ...
अमेठी : हाईस्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले संस्थागत व व्यक्तिगत छात्रों के आवेदन को परिषद की वेबसाइट पर आगामी पांच अगस्त से कराया जाएगा। वहीं अतिरिक्त विषय लेने वाले छात्रों को अगल से पैसा देना होगा।
जिले के संस्थागत व व्यक्तिगत छात्रों के आवेदन को विद्यालयों द्वारा पांच अगस्त से आनलाइन कराया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता ने बताया कि संस्था के प्रधानाचार्य पांच अगस्त तक दस व बारह में प्रवेश लेने के साथ ही शुल्क प्राप्त करेंगे। दस अगस्त को प्राप्त शुल्क को चालान के जरिए ट्रेजरी में जमा कराया जाएगा। 16 अगस्त को संस्था के प्रधान द्वारा जमा किए गए परीक्षा शुल्क छात्रों के शैक्षिक विवरण परिषद की बेवसाइट पर अपलोड करेंगे। इसके बाद विलंब शुल्क लिया जाएगा। बीस अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ विवरण उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए है। वही 21 से 31 अगस्त तक आनलाइन विवरण की चेक लिस्ट लेकर जांच करेंगे। एक सितंबर से दस सितंबर तक जांच के बाद कुछ संशोधित करते है तो उसको आनलाइन करेंगे। इसके बाद नए छात्रों का विवरण अप लोड करने पर मंजूर नहीं किया जाएगा। इसके अलावा हाईस्कूल व इंटर मीडिएट में अतिरिक्त विषय लेने पर प्रति विषय दो सौ रूपये जमा करना पड़ेगा। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहाकि इसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देश दिया गया है कि वे परिषद द्वारा निर्धारित समय पर कार्य पूर करें।