6517 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
महराजगंज: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा सेवा परीक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी पुरुष, महिला संवर्ग) परीक्षा 2018 रविवार संपन्न हो गया। पंजीकृत 10789 परीक्षार्थियों में से 6517 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। नकल विहीन व शुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए जहां कक्ष निरीक्षक मुस्तैद रहें, वहीं सचल दल की टीम और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की गाड़िया भी परीक्षा केंद्रों पर दौड़ती रही। जिले के दो राजकीय, 10 सहायता प्राप्त व 12 स्ववित्तपोषित विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। इन कुल 24 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11.30 बजे परीक्षा शुरू हुई। इस दौरान कक्ष से लेकर बाहर विद्यालय के गेट तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर रही। प्रत्येक अभ्यर्थियों को कर्मियों की कड़ी जांच से होकर ही कक्ष तक पहुंचना पड़ रहा था। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थी सीसीटीवी की निगहबानी में थे। घुघली क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।कई केन्द्रों पर आधे से अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। स्थानीय डीएवी नारंग इंटर कालेज केंद्र पर कुल 480 परीक्षार्थियों में 247 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 233 अनुपस्थित रहे। एंग्लो संस्कृत इंटर कालेज पर 265 उपस्थित रहे व 215 ने परीक्षा छोड़ी। इसी प्रकार टीडी मेमोरियल इंटर कालेज पर 176 उपस्थित रहे तथा 304 अनुपस्थित रहे। बजरंगी ¨सह इंटर कालेज में 249 उपस्थित और 231 ने परीक्षा छोड़ दी। ललिता सावित्री महिला महाविद्यालय केंद्र पर 237 ने परीक्षा दी तथा 243 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान थानाध्यक्ष राज प्रकाश ¨सह व चौकी प्रभारी दुर्गेश ¨सह के नेतृत्व में पुलिस की टीम सभी परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था हेतु मुश्तैदी से लगी रही। अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतिभान वर्मा ने बताया कि जिले में पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4272 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 6517 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
--------------
डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
महराजगंज: एलटी शिक्षक पात्रता परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक आरपी ¨सह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से सरदार बालिका इंटर कालेज पुरैना, डीएवी नारंग इंटर कालेज घुघली, गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कालेज महराजगंज का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम¨सहासन प्रेम व जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह भी मौजूद रहे।