मैनपुरी : लापरवाही पर 66 प्रधानाचार्यों का वेतन रोका
जागरण संवाददाता, मैनपुरी: स्कूली बच्चों की मेधा को निखारने के लिए शुरू हुई इंस्पायर अवार्ड योजना में प्रधानाचार्यों की लापरवाही रोड़ा अटका रही है। इसमें बच्चों का ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाना है, लेकिन ज्यादातर ने इसमें रुचि ही नहीं दिखाई। ऐसे लापरवाह 66 प्रधानचार्यो का वेतन रोक दिया गया है।
हर साल इंस्पायर अवार्ड योजना में कक्षा छह से कक्षा दस के बच्चों का ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाता है। इसमें प्रत्येक कक्षा से एक बच्चे का पंजीकरण व उसके प्रोजेक्ट की जानकारी होती है। शासन द्वारा उसका मूल्यांकन किया जाता है। अगर प्रोजेक्ट बेहतर होता है तो छात्र को दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। इस बार ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सभी कॉलेजों को निर्देशित किया गया था। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। अब तक कॉलेजों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसमें केवल नौ कॉलेजों ने ही पंजीकरण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने लापरवाही पर 17 राजकीय और 49 अशासकीय सहायता प्राप्त कॉलेजों समेत कुल 66 प्रधानाचार्यों का वेतन आहरित करने पर रोक लगा दी है। सभी को तय तिथि से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं।