674 स्कूलों में ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम लागू
जागरण संवाददाता, बागपत : शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से 5वीं तक गुणात्मक शिक्षा देकर बच्चों को ह...
जागरण संवाददाता, बागपत : शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से 5वीं तक गुणात्मक शिक्षा देकर बच्चों को होनहार बनाने को प्राथमिक स्कूलों में 'ग्रेडेड लर्निंग' कार्यक्रम लागू किया है। हर स्कूल में बच्चों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। कक्षा एक तथा दो के बच्चे एक ग्रुप तथा कक्षा तीन से पांच तक के बच्चे दूसरे ग्रुप में रहेंगे। ग्रुप एक के बच्चों में सरल और सहज ढंग से वाक्यों को पढ़ना एवं समझना और गणितीय संक्रियाएं करने का कौशल विकसित किया जाएगा।
ग्रुप दो के बच्चों में सरल अनुच्छेद पढ़ना एवं समझना, विचारों की मौखिक और लिखित अभिव्यक्ति कर पाना तथा 100 तक अंकों को पहचाने और संक्रियाएं करने का कौशल विकसित किया जाएगा। ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम को लागू करने से पहले स्कूलों के दो-दो शिक्षकों को ट्रे¨नग देकर अपडेड किया जाएगा। 674 स्कूलों के 1348 शिक्षकों को ट्रे¨नग देने के लिए डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन व ब्लाक रिसोर्स पर्सन नियुक्त होंगे। प्रशिक्षण में शिक्षकों को बच्चों को सहज एवं सरल और खेल-खेल में पढ़ाने तथा टी¨चग लर्निंग मैटीरियल का प्रयोग करने का गुर सीखने को मिले
दरअसल, सरकार की मंशा है कि परिषदीय स्कूलों में 5वीं तक बच्चों में बुनियादी कौशल विकसित कर उन्हें पढ़ने-लिखने और गणना करने लायक बनाया जाए। ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के तहत बच्चे कितने होनहार बने, इसका पता लगाने को साल में तीन बार यानी कार्यक्रम शुरू होने तथा बीच में और फिर साल के अंत में सर्वे कराकर बच्चों का बौद्धिक आकलन किया जाएगा। बीएसए चंद्रकेश ¨सह ने कहा कि ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम लागू करने का काम शुरू कराने को शिक्षकों को अगस्त में प्रशिक्षण दिलाएंगे।