महराजगंज : एक शिक्षामित्र के भरोसे 81 बच्चों की पढ़ाई
महराजगंज: वनटांगिया दौलतपुर में झोपड़ी में संचालित विद्यालय मूल सुविधाओं से कोसों दूर वनटांगिया बच्चों के शिक्षा व्यवस्था हवाहवाई साबित हो रहा है। यहां एक शिक्षामित्र के भरोसे 81 बच्चों की पढ़ाई हो रही है।
खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया को राजस्व गांव घोषित किया है और मूल सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं। शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में दौलतपुर वनटांगिया नर्सरी के बस्ती में झोपड़ी में विद्यालय संचालित कराया गया। बच्चों को पढ़ाने के लिए समायोजित शिक्षा मित्र मुन्ना प्रसाद की तैनाती की गई। इन्होंने परिश्रम कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इनकी मेहनत रंग लाई। देखते-देखते बच्चों की संख्या 81 तक पहुंच गई। इन बच्चों को ड्रेस किताब जूता व मोजा उपलब्ध कराया गया। जब अकेले शिक्षक पर 81 बच्चों की जिम्मेदारी पड़ी तो वह मुश्किल में आ गए। विभाग को लिखे अपने पत्र में तैनात शिक्षामित्र ने कहा कि यहां शिक्षक तैनात कराने की मांग की, लेकिन विभाग ने अभी तक कोई व्यवस्था नहीं करा पाई। यहां शौचालय तक का निर्माण नहीं हो सका। बच्चे खुले में शौच करने जाते हैं, उनकी सुरक्षा में भी जाना पड़ता है।संकुल प्रभारी उसीउललाह खां ने कहा कि दो रसोइया का चयन किया गया है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन सभी जगह हो रहा है। अगर यहां भोजन नहीं बनने की शिकायत है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जहां तक एक शिक्षामित्र की बात है, तो समायोजन प्रक्रिया के तहत वहां और शिक्षक की तैनाती की व्यवस्था की जाएगी।