महराजगंज : एमडीएम न बनवाने वाले शिक्षकों से होगा जवाब-तलब, भोजन क्यों नहीं बना, 82 शिक्षकों से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण
जागरण संवाददाता, महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग दो से 17 जुलाई तक लगातार मध्याह्न् भोजन न बनाने वाले परिषदीय विद्यालयों के 82 शिक्षकों से जवाब-तलब करेगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभाग जिम्मेदारों पर आवश्यक करेगा।
एमडीएम के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि धानी ब्लाक के दो, फरेंदा व बृजमनगंज के एक-एक, घुघली के पांच, लक्ष्मीपुर के 13, सदर व निचलौल के सात-सात, पनियरा के आठ, परतावल के चार तथा मिठौरा, नौतनवा व सिसवा के 10-10 विद्यालयों के जिम्मेदारों ने मध्यान्ह भोजन वितरण के संबंध में सूचना मुहैया नहीं कराई।
जिसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित ब्लाक के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/ सहायक अध्यापकों से जवाब मांगने की तैयारी बनाई जा रही है। संतोषजनक जवाब न देने वाले शिक्षकों के विरुद्ध की जाएगी।
संतोषजनक जवाब न मिलने पर होगी आवश्यक
सहायक अध्यापक भी होंगे लापरवाही के जिम्मेदारचार नगरीय व 78 ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय 1विभाग जिन 82 विद्यालयों के शिक्षकों से जवाब तलब करने की तैयारी बना रहा है, उसमें चार नगरीय व 78 ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय हैं। एमडीएम वितरण में लगातार लापरवाही दिखाने वाले स्कूलों की विभाग द्वारा नियमित पर्यवेक्षण किया जा रहा है।