अंतरजनपदीय तबादले से कई विद्यालयों में लटक सकते हैं ताले
महराजगंज: अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में गड़बड़ी के चलते महराजगंज जिले में बाहर से आने वाले शिक्ष...
महराजगंज: अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में गड़बड़ी के चलते महराजगंज जिले में बाहर से आने वाले शिक्षक बहुत कम पहुंचे हैं, वहीं पुरुष शिक्षकों का तबादला न होने से शिक्षक और उनके घर वाले परेशान हैं। अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में गड़बड़ी के चलते घुघली ब्लाक में बाहर से बहुत ही कम शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। जिसे लेकर कई विद्यालय शिक्षक विहीन होने के कारण बन्द होने के कगार पर हैं । विद्यालय बन्द होने की आशंका को लेकर छात्र और उनके अभिभावक दोनों परेशान हैं। गौरतलब हो कि पांच माह पहले शासन के आदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में अंतरजनपदीय शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए आवेदन मांगे थे। इसमें वरिष्ठता के आधार पर 25 फीसद शिक्षकों के स्थानांतरण होने थे। जब आवेदन शुरू हुए तब विभाग की वेबसाइट पर जितने पद रिक्त दिखाई दे रहे थे। 25 फीसद के हिसाब से उतने ही शिक्षकों का स्थानांतरण होना चाहिए था। लेकिन विभागीय आनलाइन गड़बड़ी के चलते मानक से अधिक शिक्षिकाओं का तबादला कर दिया गया । जबकि महराजगंज जनपद से लगभग 450 शिक्षक अन्य जिलों में चले गए। वेबसाइट पर कई जिले में रिक्त पदों की संख्या शून्य होने के चलते ऐसा हुआ है। ऐसे में शिक्षकों को समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें। जब तक वेबसाइट पर ये गड़बड़ी आती रहेगी, तब तक उनका स्थानांतरण संभव नहीं है।
इस संदर्भ में घुघली ब्लाक के टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन तपसा के संरक्षक डॉ धन†जय मणि त्रिपाठी ने कहा कि सोमवार को विद्यालय खुलने पर सही आंकलन कर शिक्षक विहीन विद्यालयों पर शिक्षक भेजने के लिए बीएसए महोदय से अनुरोध किया जाएगा ताकि छात्र हित में कोई भी विद्यालय शिक्षकों की कमी के कारण बन्द न होने पाए।