अमरोहा : शिक्षा के बिना तरक्की संभव नहीं: महेंद्र
हसनपुर : विकास खंड गंगेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर कलां में बच्चों को निश्शुल्क यूनिफार्म एवं स्कूल बैग वितरित करते हुए विधायक महेंद्र ¨सह खडगवंशी ने कहा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।
कहा बच्चों को पाठय पुस्तकें, स्कूल बैग, जूते, मौजे, दो दो जोड़ी यूनिफार्म एवं दोपहर का भोजन मीनू के अनुसार निश्शुल्क दिया जा रहा है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए दूध व फलों का वितरण भी किया जाता है। बच्चों को केवल मेहनत से पढ़ाई करने की फिक्र होनी चाहिए। बिना शिक्षित हुए कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने कहा कि गांव देहात में भी प्रतिभाएं छिपी होती हैं। उन्हें तराशकर मार्गदर्शन की जरूरत होती है। शिक्षक शासन की योजनाओं की अभिभावकों को जानकारी देने के साथ ही बच्चों को बेहतर शिक्षा व संस्कार सिखाएं। जिला समन्वयक मदनपाल ¨सह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल ¨सह, खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमारी, प्रदीप भाटी, वैभव गुप्ता, गुरमीत ¨सह, अर¨वद सिरोही, सुरेंद्र व्यास, देवेंद्र शर्मा, नौबत ¨सह आदि मौजूद रहे।
अध्यक्षता ग्राम प्रधान विजय ¨सह व संचालन ब्लाक अध्यक्ष रामवीर ¨सह ने किया।