जेई-एईएस से बचाव में समाज की भूमिका अहम
जेई व एईएस से बचाव में समाज की भूमिका अहम है। इस रोग पर प्रभावी अंकुश तभी लग सकेगा जब समाज का हर वर्ग जागरूक होगा। शिक्षक संबंधित विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करें।...
महराजगंज:जेई व एईएस से बचाव में समाज की भूमिका अहम है। इस रोग पर प्रभावी अंकुश तभी लग सकेगा जब समाज का हर वर्ग जागरूक होगा। शिक्षक संबंधित विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करें। यह बातें सदर बीआरसी में स्थित शिक्षक भवन पर आयोजित दस्तक अभियान के दूसरे चरण के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए सदर के खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल ने कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दें। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैजनाथ ¨सह ने कहा कि कहा कि नौनिहालों को जेई-एईएस से बचाने के लिए सभी को गंभीर होना होगा।
प्रशिक्षक श्रीभागवत ¨सह ने कहा कि 16 से 31 जुलाई तक जागरूकता अभियान कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बीमारी से होने वाली क्षति व बचाव के तरीकों की जानकारी दी जाएगी। सुरेंद्र उपाध्याय ने रैली, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने की बात कही गई। संचालन कर रहे प्रभारी सह समन्वयक रेयाज अहमद खां ने स्कूल गतिविधि योजना को प्रभावी बनाने पर बल दिया।इस दौरान त्रिभुवन नरायन गोपाल, ब्रजेंद्र कुमार मिश्र, राकेश पटेल, जयशंकर प्रसाद, अनीता पांडेय, अनामिका मिश्रा, सरस्वती मणि, किरन त्रिपाठी, प्रियंका वर्मा, प्रियंका नायक, अरूंधती, अंजना गुप्ता, अंजली दीक्षित, कौशर जहां, संजय वर्मा, अमेरिका, ²गेश पटेल, हरेराम गौतम, हरिहर प्रसाद, सुनील गौतम, अश्विनी मिश्र, विपिन बिहारी मिश्र आदि मौजूद रहे।