बिना अवकाश के अनुपस्थित मिली शिक्षिका पर कार्रवाई
जागरण संवाददाता, औरैया : सदर विकास खंड के ग्राम भाऊपुर के प्राथमिक विद्यालय में बेसिक शि...
जागरण संवाददाता, औरैया : सदर विकास खंड के ग्राम भाऊपुर के प्राथमिक विद्यालय में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। यहां पर कम छात्र संख्या होने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को चेतावनी देते हुए बच्चों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। वहीं बिना अवकाश के अनुपस्थित एक शिक्षिका का एक दिन का वेतन काटे जाने निर्देश दिए हैं।
बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यप्रकाश यादव ने प्राथमिक विद्यालय भाऊपुर में औचक निरीक्षण किया। यहां पर उन्हें पंजीकृत छात्र संख्या से काफी कम बच्चे मौजूद मिले। इसके अलावा मिड-डे-मील बनता हुआ नहीं मिला। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द बच्चों की छात्र संख्या बढ़ाई जाए। अगर पंद्रह जुलाई तक पंजीकृत छात्र संख्या पूरी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जब बीएसए ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो उसमें एक शिक्षिका की हाजिरी दर्ज नहीं थी। बिना सूचना के विद्यालय से गैरहाजिर रहने वाली शिक्षिका का एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश बीएसए ने दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से ड्रेस एवं किताबों के बारे में भी जानकारी ली। जिस पर बच्चों ने ड्रेस व किताबें मिल जाने की बात कही। बीएसए ने दो टूक कहा कि जो टीचर कार्य के प्रति लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।