अनुदेशकों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
माध्यमिक कंप्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन ने सेवा बहाली की मांग को लेकर बुधवार को एडीएम से मुलाकात की तथा अपनी मांगों से संबंधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।...
महराजगंज: माध्यमिक कंप्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन ने सेवा बहाली की मांग को लेकर बुधवार को एडीएम से मुलाकात की तथा अपनी मांगों से संबंधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। अनुदेशकों ने कहा कि चार साल से अधिक समय से उनकी सेवा समाप्त की गई है , जिससे उनके समक्ष परेशानियां तो उत्पन्न हो ही रही हैं । छात्र-छात्राओं के तकनीकी शिक्षा पर भी ग्रहण लगा हुआ है। एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विमिलेश पटेल ने कहा कि प्रदेश के 4000 राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2014-15 से कंप्यूटर अनुदेशक की सेवाएं समाप्त कर दी गईं । जिला मंत्री अष्टभुजा पाठक ने कहा कि सरकार को अनुदेशकों के हित में कदम उठाते हुए सभी को राहत देनी चाहिए। ज्ञापन देने के दौरान नवीन ¨सह, राजेश पटेल, करूणेश गुप्ता, उमेशचंद्र दूबे, कृष्णमोहन चौधरी, धनंजय निषाद आदि अनुदेशक मौजूद रहे।