महराजगंज : छह आटो सीज, आठ स्कूली बसों का चालान
जनपद में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना के मद्देनजर उप संभागीय परिवहन अधिकारी वाहनों की चेकिंग की।...
महराजगंज: जनपद में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना के मद्देनजर उप संभागीय परिवहन अधिकारी रामचंद्र भारतीय के नेतृत्व में आटो वाहनों व स्कूली बसों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान ओवर लोड दौड़ रहे छह आटो को कोतवाली थाने में सीज कर दिया गया, जबकि ओवर लोड, फिटनेस व कागज के अभाव में आठ स्कूली बसों का चालान किया गया।
खबर के मुताबिक उप संभागीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में महराजगंज-फरेंद्रा मार्ग पर आटो चालकों की जांच की गई। इस दौरान अधिकारियों की जांच से हड़कंप मचा रहा। अधिकारियों ने चालकों द्वारा आटो का कागज नहीं दिखाए जाने और ओवर लोड के कारण छह आटो का कोतवाली में सीज कर दिया। निचलौल रोड पर स्कूलों के 22 वाहनों की जांच की गई, इसमें सात का कागजों के अभाव में चालान किया गया। इसी प्रकार नौतनवा में स्कूलों के नौ बसों की जांच की गई, इसमें एक बस का चालान किया।
उप संभागीय अधिकारी ने बताया कि छह आटो को सीज किया गया है और आठ बसों का चालान किया गया। उन्होंने कहा कि आटो चालक निर्धारित मानक के मुताबिक ही सवारी बैठाएं। आटो में ड्राइवर की सीट के पीछे अतिरिक्त बनवाए गए सीट को निकाल दें। यातायात नियमों का पालन करें। अपने वाहनों का कागज पत्र, ड्राइ¨वग लाइसेंस आदि दुरुस्त रखें। कोई भी खामियां पाई गई तो वाहन चालान करते हुए सीज करने तक की कार्रवाई की जाएगी।