प्रत्येक शनिवार चलेगी स्वच्छता की कक्षा
बलरामपुर : मुख्य विकास अधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने बीएसए व जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रत्येक...
बलरामपुर : मुख्य विकास अधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने बीएसए व जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रत्येक शनिवार परिषदीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छता अपनाने के लिए कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया है। बीएसए हरिहर प्रसाद ने बताया कि स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार करने के लिए यह कदम उठाया गया है। बच्चों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कक्षा में खाने से पहले, खाने के बाद व शौच के बाद हाथ धुलने के महत्व को बताया जाएगा। जिससे बच्चे अपने साथ परिवार के लोगों को भी इसके लिए जागरुक कर सकें। बच्चों को शारीरिक व अपने आसपास के वातावरण को कैसे स्वच्छ रखा जाए, इसके लिए भी जागरुक किया जाएगा। डीपीओ सत्येंद्र ¨सह ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को कक्षाएं संचालित करने के लिए निर्देश दिया गया है। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा।