छात्र की जूते से पिटाई करने पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा
संतकबीर नगर:शुक्रवार को खलीलाबाद कस्बे के एक विद्यालय के शिक्षक द्वारा आवेश में आकर एक बच्चे की पिटाई करने के बाद उसे क्लास से बाहर निकाल दिया। इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक ने उसे एक सप्ताह के लिए जहां निलंबित कर दिया तो वहीं पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज हुआ है।
खलीलाबाद कस्बे के नेदुला निवासी जय प्रकाश राय एडवोकेट का पुत्र उज्ज्वल राय सेंट थामस स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है। दोपहर में अज्ञात कारण से शिक्षक मिल्टन ने जूते और थप्पड़ों से उसकी पिटाई करने के बाद क्लास से बाहर फेंक दिया। इसकी जानकारी मिलने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे एक सप्ताह के लिए निलंबित करने के साथ ही कोतवाली पुलिस को अपने स्तर से मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र भेजा था। पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ¨सह ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।