गोण्डा : योजनाओं की प्रगति से रूबरू हुए बीएसए, बीएसए से शिक्षक नेताओं ने क मुलाकात
संसू, गोंडा : सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह की अगुआई में एक प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से मुलाकात की। शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया तथा समाधान की मांग की। जिलामंत्री विनय तिवारी ने कहा कि मॉडल स्कूल में संसाधनों की कमी है। कई अन्य तरह की समस्याओं को अवगत कराया। उपाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, जिला प्रचार मंत्री मोहम्मद, मोहम्मद इरफान मोइन, उमाशंकर सिंह, नगर संयोजक मंजूर इलाही सहित अन्य मौजूद रहे।
संसू, गोंडा : नवागत बीएसए रमाकांत वर्मा सोमवार को विभिन्न योजनाओं के संचालन के विषय में जानकारी हासिल की। स्कूल में एमडीएम बनने से लेकर गैस कनेक्शन, पाठ्य पुस्तक, जूता मोजा आदि के वितरण के विषय में जानकारी ली। लिपिकों को कार्य लंबित न रखने के निर्देश दिए।1शनिवार को नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण किया है। औपचारिक मुलाकात के बाद गुरुवार को कार्यालय लिपिक व सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयकों के साथ बैठक। विभिन्न योजनाओं के संचालन के विषय में जानकारी हासिल की। डीसी एमडीएम गणोश गुप्त ने दैनिक अनुश्रवण प्रणाली में शत प्रतिशत प्रधानाध्यापकों के नंबर न अपलोड होने की बात कही। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताई तथा खंड शिक्षा अधिकारियों को नंबर अपलोड कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा कार्यालय के लिपिकों काम लंबित न रखने के निर्देश दिया।1संसू, गोंडा : नवागत बीएसए रमाकांत वर्मा सोमवार को विभिन्न योजनाओं के संचालन के विषय में जानकारी हासिल की। स्कूल में एमडीएम बनने से लेकर गैस कनेक्शन, पाठ्य पुस्तक, जूता मोजा आदि के वितरण के विषय में जानकारी ली। लिपिकों को कार्य लंबित न रखने के निर्देश दिए।1शनिवार को नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण किया है। औपचारिक मुलाकात के बाद गुरुवार को कार्यालय लिपिक व सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयकों के साथ बैठक। विभिन्न योजनाओं के संचालन के विषय में जानकारी हासिल की। डीसी एमडीएम गणोश गुप्त ने दैनिक अनुश्रवण प्रणाली में शत प्रतिशत प्रधानाध्यापकों के नंबर न अपलोड होने की बात कही। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताई तथा खंड शिक्षा अधिकारियों को नंबर अपलोड कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा कार्यालय के लिपिकों काम लंबित न रखने के निर्देश दिया।1गोंडा में बीएसए को पुष्पगुच्छ देते प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह व अन्य ’ जागर