निरीक्षण में अनुपस्थित मिले प्रधानाध्यापक
शिक्षा व्यवस्था की हकीकत का पता लगाने के लिए डीएम ने सोमवार को पिपरदेउरा स्थित प्राथमिक व उ'च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले उ'च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश बीएसए को दिया।...
महराजगंज: शिक्षा व्यवस्था की हकीकत का पता लगाने के लिए डीएम ने सोमवार को पिपरदेउरा स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश बीएसए को दिया। जिले में तैनाती के बाद से ही डीएम अमरनाथ उपाध्याय शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने में जुटे हैं। प्रारंभिक दौर में ही उन्होंने विद्यालयों का निरीक्षण कर व टीम बनाकर विद्यालयों की जांच कराते हुए कर्तव्यों के प्रति लापरवाह शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। 40 दिन से अधिक के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार को जब विद्यालय खुला तो उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला के साथ दोपहर में पिपरदेउरा पहुंचकर स्कूल का निरीक्षण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक हरेराम गौतम अनुपस्थित मिले। स्कूल पर मौजूद सहायक अध्यापिका अर्चना यादव ने बताया कि वह ड्रेस वितरण के प्रशिक्षण में गए हैं। प्रशिक्षण केंद्र से पुष्टि करने पर वह वहां भी अनुपस्थित मिले, जिस पर डीएम ने बीएसए को निर्देशित किया कि प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्राथमिक विद्यालय पिपरदेउरा के निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका नीलिमा वर्मा, सहायक अध्यापिका अपर्णा शुक्ला, सीमा निषाद व पूनम तिवारी मौजूद थी जबकि शिक्षामित्र अनुपस्थित मिली। डीएम ने बीएसए को निर्देशित किया कि शिक्षकों व कर्मियों के ठहराव को सुनिश्चित करने की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करें।