बच्चों ने गीत व कहानी सुनाकर मोहा मन
संतकबीर नगर : परिषदीय विद्यालयों में शनिवार को बाल सभा हुई। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में ब...
संतकबीर नगर : परिषदीय विद्यालयों में शनिवार को बाल सभा हुई। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने गीत-कहानी सुनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रेरक प्रसंग से बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
प्राथमिक विद्यालय गोला रंगडगंज खलीलाबाद में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। यहां वसुंधरा, आस्था, नैना, अंकुश निखिल, मारुति ने मनमोहक प्रस्तुति से मन मोहा। आकाश, अविनाश, शंभू ने गीत सुनाया। इसके साथ बच्चों ने दीजिए आशीष अपना भावमय है याचना से सभी को मुग्ध किया। एबीआरसी सुभाद्रा ¨सह ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सब परिश्रम व लगन से पढ़ाई करिए। यहां हर सुविधा मुहैया होगी। अच्छी ड्रेस के साथ अच्छी पढ़ाई व अच्छा भोजन सरकार दे रही है। यह सुविधा आप सभी के योग्य नागरिक बनने के लिए मिल रही है। उन्होंने शिक्षा व स्वच्छता के प्रति मार्ग दर्शन दिया। शिक्षिका मेनका चौरसिया, विनीता राय ने बच्चों को उत्साहित करके संवाद स्थापित कराया।