मुरादाबाद : विधायक बोल रहा हूं..शिक्षामित्र का तबादला करो नहीं तो तुम्हारा होगा
ब्यूरो/अमर उजाला, मुरादाबाद । बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार को एक व्यक्ति ने धनौरा का विधायक बनकर फोन पर धमकी दे डाली। खुद को विधायक बताने वाले ने एक शिक्षा मित्र के तबादले के लिए पैरवी की। पैरवी के बाद तबादला नहीं होने पर बीएसए को फोन पर ही धमकियां देने लगा। बीएसए को शंका हुई तो उन्होंने खुद धनौरा के विधायक से फोन पर बात की। जिससे फर्जी विधायक की पोल खुली।
बीएसए योगेंद्र कुमार के मुताबिक भगतपुर रतनपुर क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय की महिला शिक्षा मित्र अक्सर स्कूल से गायब रहती है। बीएसए के मुताबिक 22 जून को उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को धनौरा का विधायक राजीव तरारा बताया और शिक्षा मित्र का गिनौड़ा प्राथमिक स्कूल में तबादले की पैरवी की। खुद को विधायक बताने वाले ने कहा कि शिक्षा मित्र के पति उनके कार्यालय आकर मुलाकात करेगा। बीएसए के मुताबिक 22 जून को ही एक व्यक्ति उनके कार्यालय पहुंचा और विधायक की पैरवी का हवाला दिया। बीएसए ने चाय पानी पिलवाकर उसकी खातिरदारी की। नियमानुसार तबादले का आश्वासन भी दिया।
बीएसए के मुताबिक इसके बाद खुद को विधायक बताने वाला लगातार फोन करता रहा। दो जुलाई को उसका फिर फोन आया और अभद्रता करने लगा। शिक्षा मित्र का तबादला नहीं करने पर बीएसए को तबादला करने की धमकी देने लगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी के मुताबिक उसकी धमकी से शंका हुई और उन्होंने बीएसए अमरोहा के माध्यम से धनौरा के विधायक राजीव तरारा से फोन पर बातचीत की। विधायक राजीव तरारा ने शिक्षा मित्र के तबादले के लिए पैरवी करने से इंकार कर दिया। बीएसए के मुताबिक इस मामले में गुरुवार को एसएसपी से मिलेंगे और फर्जी विधायक के खिलाफ तहरीर देंगे।
बीएसए अमरोहा ने मुझे फोन करके जानकारी दी कि मुरादाबाद बीएसए को उनके नाम से धमकी दी जा रही है। इसके बाद मैने खुद बीएसए मुरादाबाद योगेंद्र कुमार से फोन पर बात की। बीएसए को बताया कि मैने किसी की पैरवी के लिए कोई फोन नहीं किया। मेरे नाम से धमकाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
- राजीव तरारा, विधायक धनौरा