रामपुर : छात्र-छात्रओं को ड्रेस वितरित, मुफ्त ड्रेस पाकर खिले बच्चों के चेहरे
टीपरा के स्कूल में बच्चों को ड्रेस वितरित करते ग्राम प्रधान नीरज सहजवा ’टीपरा के स्कूल में बच्चों को ड्रेस वितरित करते ग्राम प्रधान नीरज सहजवा
’संसू,रामपुर मनिहारान : गांव टीपरा के प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को ड्रेस वितरण हुआ, जहां 78 छात्र-छात्रओं ड्रेस दी गईं। साथ ही उनसे शिक्षा की ओर अग्रसर रहने की अपील भी की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संदीप कुमार विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमरीश कुमार ने विद्यार्थियों के उच्जवल भविष्य की कामना भी की। प्रधानाध्यापिका पायल गिल्होत्र ने कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रुप से स्कूल भेजें। पुणो शिक्षा की ओर प्रेरित रखें। प्रधानाध्यापिका पायल गिल्होत्र ने सभी ग्रामीणों से अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की भी अपील की। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक मोहित राणा अजय चरण कमल प्रियंका शहीद अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे। उधर, सर्व शिक्षा अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय टाउन स्कूल में निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई। पुस्तक वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह, प्रधानाध्यापक सत्यपाल वर्मा, ओम लता रानी, सभासद बाबर ईरा चौहान, नीरज दुआ, सारिका अग्रवाल, मधुबाला, अमरदीप, प्रीति, रितु साध्वी, हिमांशु आदि रहे।
बच्चों को ड्रेस और स्कूल बैग बांटे
संस, बेहट : ब्लाक साढ़ौली कदीम के गांव लतीफपुर भूड़ के उच्चतर माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्रओं को निश्शुल्क ड्रेस व बैग बांटे गए हैं। ब्लाक प्रमुख हंसराज गौतम, खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार व ग्राम प्रधान प्रदीप गुप्ता ने ड्रेस वितरित की। बताया कि हर छात्र को ड्रेस के दो-दो सेट दिए गए हैं। इस मौके पर सत्यपाल सिंह, सुरेंद्र कर्णवाल, बबलू कुमार, प्रधानाध्यापक हंसातअली, उपेंद्र कुमार, सुशील कुमार, इंचार्ज अध्यापक किरणपाल सिंह व जयपाल सिंह आदि रहे।
मुफ्त ड्रेस पाकर खिले बच्चों के चेहरे
संस, देवबंद : नूनाबड़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्रओं का निशुल्क ड्रेस वितरित की गई। शुक्रवार को हुए ड्रेस वितरण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अफसाना बेगम ने कहा कि छात्रों व अभिभावकों को सरकार की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों का ज्यादा से ज्यादा नामांकन कराने की भी अपील की। प्रधानाध्यापिका चांदबीबी ने कहा कि सरकार की ओर से निशुल्क बेग वितरण, जूते मोजे और ड्रेस बांटे जाने के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष खुर्शीद अहमद, अफजाल, अर्चना शर्मा, मेघा शर्मा, इनाम इलाही, राहुल कुमार, राजवीर सिंह, अजमेर सिंह, सुधा रानी समेत स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।नूनाबड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय में निश्शुल्क ड्रेस पाने वाले बच्चे ’