आराम फ रमाती रही रसोइया, बच्चों ने परोसा भोजन
अमेठी : विकास क्षेत्र के भीखीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने के बाद रसोइया आराम...
अमेठी : विकास क्षेत्र के भीखीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने के बाद रसोइया आराम फ रमाती रही, जिसके चलते नौनिहालों ने अपने हाथ परोस कर भोजन किया। वाकये से नाराज ब्लाक समन्वयक ने हेड मास्टर को चेतावनी देते हुए पुनरावृत्ति न करने की हिदायत दी है।
सोमवार के दिन निर्धारित मेनू के अनुसार विद्यालय में रोटी-सब्जी बच्चों को दी जानी थी। भोजन बनाने के बाद बच्चों की भूख से बेफि क्र कार्यरत रसोइया बरामदे में कु र्सी पर बैठ आराम फ रमाने लगी, जबकि जमीन पर बैठे नौनिहाल भोजन का इंतजार करते रहे। काफ इंतजार करने के बाद बच्चों को अपने हाथ से मिड डे मिल परोस कर खाना पड़ा। विभागीय कायदा कानून से अंजान प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र सिंह ने खाना खाते हुए बच्चों की फ ोटो खीच सोशल मीडिया के माध्यम से महकमें को भेजी तो खलबली मच गयी। फ ोटो में कुर्सी पर बैठी रसोइया साफ दिख रही है और एक छात्रा सभी बच्चों को भोजन परोस रही है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए ब्लाक समन्वयक संजय पाडे ने विभागीय नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए चेतावनी जारी कर भविष्य में ऐसी स्थित उत्पन्न होने पर दोषी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। इस बावत एनपीआरसी ने बताया कि विद्यालय में बच्चों से किसी प्रकार का सहयोग लेना महकमें के नियमों के विपरीत है। दोबारा ऐसा होने पर संबंधित अध्यापक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए संस्तुति की जायेगी।