डीएम के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले शिक्षक और शिक्षामित्र
जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने मंगलवार को चार विद्यालयों के निरीक्षण के साथ ओडीएफ गांव और मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान एक शिक्षक और एक शिक्षामित्र के अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।...
महराजगंज: जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने मंगलवार को चार विद्यालयों के निरीक्षण के साथ ओडीएफ गांव और मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान एक शिक्षक और एक शिक्षामित्र के अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। दो ग्राम प्रधानों को नोटिस, दो सचिव तथा दो सहायक विकास अधिकारी के विरुद्ध आरोप पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनेवा धनेई का निरीक्षण किया, यहां रीना उपाध्याय सहायक अध्यापिका प्रसूता अवकाश पर बताई गई। रजिया खातून अवैतनिक अवकाश पर बताई गईं, परंतु सक्षम स्तर से अवकाश स्वीकृति का कोई अभिलेख, अनुमति पत्र मौके पर दिखाया नहीं गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय धनेवा धनई द्वितीय में रानी सहायक अध्यापिका अनुपस्थित पाई गई। इनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय बौलिया राजा में केशव कुमार शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए, जिनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई के लिए डीएम ने बीएसए को निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय बौलिया राजा तक पहुंच मार्ग नहीं है। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि प्राथमिक विद्यालय तक पहुंच मार्ग खड़ंजा स्तर तक तत्काल बनवाया जाए। बौलिया राजा में ओडीएफ की समीक्षा में राजकीय कार्य में शिथिलता एवं उदासीनता के लिए ग्राम प्रधान के विरुद्ध 195जी की नोटिस जारी करने तथा संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी को आरोप-पत्र निर्गत करने के लिए निर्देशित किया गया। बौलिया राजा में मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा में डीएम ने बीएलओ का कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलानिर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय रामपुरमीर में अनुपस्थित अनुचर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीएम ने बीएसए को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत रामपुर में शौचालय के कार्य में शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध 195 जी की नोटिस जारी करने तथा संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत के विरुद्ध आरोप पत्र जारी करने का निर्देश दिया।