गैर जनपद से आए शिक्षकों को विद्यालय आवंटन के मानक हुए तय
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : गैर जनपद से स्थानांतरण पर आए शिक्षक-शिक्षिकाएं एक पखवारे बाद नए विद्यालयों का चयन कर सकेंगे। डीएम के अनुमोदन के बाद काउंसि¨लग के लिए 19 जुलाई का समय निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही इसमें खास बात यह है कि काउंसि¨लग समिति में अध्यक्ष पद में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य का पत्ता काटकर परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि सचिव पद पर बीएसए ही काम करेंगे।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 19 काउंसि¨लग आयोजित की जा रही है। जिसमें गैर जनपद से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। 22 जून से गैर जनपद से आए शिक्षक-शिक्षिकाएं जिले में आमद कराने के बाद दर दर भटक रहे हैं।
खास बात यह रही कि शासन द्वारा स्थानांतरित किए गए शिक्षक शिक्षिकाओं में उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक को बाहर रखा गया है। उन्हें स्थानांतरण का लाभ नहीं किया गया है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि काउंसि¨लग सुबह 9 बजे से शुरू होगी। जिसमें चयन समिति के सामने खुली सूची रखी जाएगी। जिसमें संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाएं स्कूल के सामने दस्तखत करके स्कूल लॉक करेंगे। काउंसि¨लग के समय शिक्षक-शिक्षिकाओं को शैक्षिक अभिलेख लेकर आना होगा।
इस मानक पर मिलेगा स्कूल
- बीएसए ने बताया कि गैर जनपद से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं की अलग अलग तारीखों में ज्वाइ¨नग हुई है। प्रत्येक दिन में गैर जनपद से आए शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रथम नियुक्ति के आधार पर नई ज्वाइ¨नग के लिए काउंसि¨लग में बुलाया जाएगा। 22 जुलाई से जिले में ज्वाइ¨नग हुई है, इसी तरह हाजिरी रजिस्टर में उन्होंने दस्तखत बनाए हैं। पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक इसी मानक को अपनाकर शिक्षक-शिक्षिकाओं को काउंसि¨लग में स्कूल लॉक करने का मौका मिलेगा।
यह है गैर जनपद से आए शिक्षक शिक्षिकाओं की तस्वीर
- कुल शिक्षक : 240
- प्राथमिक के सहायक अध्यापक : 215
- प्राथमिक के प्रधानाध्यापक : 007
- उच्च प्राथमिक स्कूल सहायक अध्यापक : 18