लखनऊ : शिक्षकों ने शिक्षा भवन पर किया धरना प्रदर्शन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संगठन की ओर से फर्जी स्कूलों पर कार्यवाही किए जाने, शिक्षकों को फ्री मेडिकल सुविधा देने, पुरानी पेंशन बहाली सहित 30 सूत्री मांगों को उठाया गया। प्रदर्शन के बाद मांगों का ज्ञापन जेडी सुरेंद्र कुमार तिवारी के माध्यम से सीएम और सह-जिला विद्यालय निरीक्षक विमलेश कुमार के माध्यम से उप-मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कोशिश होगी कि शिक्षकों को समस्याओं के लिए संघर्ष न करना पड़े।
संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं जिला संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्र एवं जिलामंत्री डॉ. आरके त्रिवेदी ने बताया कि काफी समय से शिक्षकों की मांगों पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं हो पा रहा। शिक्षक नेताओं ने बताया कि डीआईओएस को 185 फर्जी विद्यालयों की सूची सौंपी गई। लेकिन अब तक कार्रवाई शुरू हो पाई।