खुला स्कूल, चहके बच्चे, हुई पढ़ाई
अमरोहा : ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार को स्कूल- कालेज खुल गए। पूरे 42 दिन बाद स्कूल-कालेज खुले त...
अमरोहा : ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार को स्कूल- कालेज खुल गए। पूरे 42 दिन बाद स्कूल-कालेज खुले तो छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। शिक्षकों ने भी कक्षा में पढ़ाई कराई। मौसम ने भी बच्चों को खूब साथ दिया। पढ़ाई के बाद बच्चे हंसी- खुशी घरों को वापस हुए।
गर्मी की छुट्टी समाप्त हो गई। बच्चे अपने-अपने नाना-नानी व अन्य रिश्तेदारों के घर से अपने घर को आ गए। सोमवार का मौसम काफी खुशगवार रहा। सुबह जल्दी से ही आसमान में बदली छाई रही और ठंडी हवाएं चलने से मौसम और भी सुहावना रहा। विगत दिनों पड़ रही बेहिसाब गर्मी से आज का मौसम काफी बदला-बदला रहा। 19 मई को सभी स्कूल बंद हो गए थे। 42 दिन तक माध्यमिक और बेसिक व सीबीएसई बोर्ड के स्कूल बंद रहे।
इस दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की। कोई नाना-नानी के घर गए थे कोई टूर पर। मगर स्कूल खुलने से एक दिन पहले सभी बच्चे अपने-अपने घर को पहुंच गए। सुबह बच्चे स्कूल जाने को लेकर काफी प्रफुल्लित दिखे। छोटे-छोटे बच्चे तो खुद ही ड्रेस पहनने को बेताब दिखे। अभिभावकों ने उन्हें ड्रेस पहनाया और स्कूल तक पहुंचाया। स्कूल पहुंचते ही वह धमाचौकड़ी मचानी शुरू कर दिए। अपने मित्रों से मिलकर वह काफी खुश हुए। प्रार्थना के बाद कक्षाएं शुरू हुई। मध्य में भोजन के लिए आधे घंटे का अवकाश हुआ तो बच्चे उस दौरान जल्दी से खाना निपटाकर जमकर खेले।
बच्चों का मौसम ने भी साथ दिया। पूरे दिन आसमान में बदली छाई रही। हवा चलने से मौसम ठंडा रहा मगर दिन में थोड़ी उमस रही। शाम को जब बच्चे घर पहुंचे तो उनके चेहरे में चमक दिखी। बच्चों ने पूरे दिन पढ़ाई भी जमकर की।