अमेठी : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों में पठन-पाठन के कार्य को बेहतर बनाने के लिए कहा व्हाट्सएप से होगी स्कूलों की निगरानी
अमेठी : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों में पठन-पाठन के कार्य को बेहतर बनाने के ि...
अमेठी : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों में पठन-पाठन के कार्य को बेहतर बनाने के लिए प्रधानाध्यापक को वाट्सएप पर प्रतिदिन की हाजिरी के साथ विद्यालय में चल रहे शिक्षण कार्य की फोटो देने के लिए कहा है। इसके लिए एक अधिकारी की जिम्मेदारी भी तय की गई है। साथ ही बीएसए ने एक ग्रुप भी बनाया है, जिसमें प्रतिदिन की प्रक्रिया मांगी जाएगी।
शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही गुरु जी भी समय पर विद्यालय में उपस्थित हों, इसके लिए अब वाट्सएप से जानकारी ली जाएगी। अधिकारियों के निरीक्षण में कहीं शिक्षक तो कहीं छात्र अनुपस्थित मिलते थे। इन हालातों पर नियंत्रण रखने के लिये कई स्तर पर प्रयास किय गए, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया। अब इसकी पहल वाट्सएप से करने की शुरुआत की जा रही है। इसमें प्रधानाध्यापक को सुबह प्रार्थना के समय की फ ोटो अपलोड करनी होगी। इसमें छात्रों के साथ अध्यापक की भी तस्वीर होगी। फ ोटो को ब्लाक संसाधन केंद्रवार बनाए गए वाट्सएप ग्रुप पर अपलोड किया जायेगा। इसमें बीईओ के साथ बीएसए भी रहेंगे। इतना ही नहीं, मेन्यू के हिसाब से मिड डे मील व अन्य गतिविधियों की भी फ ोटो ग्रुप पर अपलोड की जाएगी। इसमे बेहतर कार्य को भी शामिल किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि बीएसए द्वारा ग्रुप बनाने का निर्देश मिला है। इससे शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति स्कूल खुलने के समय आदि के विषय में सटीक जानकारी होगी। इससे स्थिति में सुधार होगी।