टीचर्स क्लब ने स्कूलों में बताए पॉलीथिन के नुकसान
जासं, इटावा : टीचर्स क्लब के तत्वावधान में जनपद के आधा सैकड़ा परिषदीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमि...
जासं, इटावा : टीचर्स क्लब के तत्वावधान में जनपद के आधा सैकड़ा परिषदीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पॉलीथीन प्रतिबंध और पॉलिथीन के नुकसान पर जागरूकता अभियान चलाया गया। विभिन्न विद्यालयों में प्रार्थना सभा और अंतिम पीरियड में छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार के नए निर्णय से अवगत कराते हुए अध्यापकों ने छात्रों को बताया कि 15 जुलाई से 50 माइक्रोन से कम मोटाई की पॉलिथीन बंद हो गयी है। इसके इस्तेमाल पर जुर्माना और जेल का प्रावधान है, इसलिए सभी छात्र अपने अपने माता पिता को बाजार कपड़े का थैला ले जाने का आग्रह करें। साथ ही अगर वह बाजार जाएं तो दुकानदार को भी पॉलीथिन में सामान देने से मना कर दें। अध्यापकों ने बताया कि अगर कोई बाजार से पॉलीथिन में सामान लाते मिलता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
टीचर्स क्लब के महामंत्री अवनीन्द्र जादौन ने बताया कि जागरुकता अभियान के दौरान प्राथमिक विद्यालय नगला नगोली बढ़पुरा में प्लास्टिक उपयोग न करने के विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलैयापुर जसवंतनगर, प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैलोखर जसवंतनगर, प्राथमिक विद्यालय नगला मोती भरथना, प्राथमिक विद्यालय सहसारपुर सैफई, प्राथमिक विद्यालय जवाहरपुरा बढ़पुरा, प्राथमिक विद्यालय नीवरी चकरनगर, यूपीएस प्रतापनेर बढ़पुरा, प्राथमिक विद्यालय नगला नया जसवंतनगर, प्राथमिक विद्यालय बनामई भरथना, प्राथमिक विद्यालय पुरा मुरोंग बढ़पुरा के छात्रों को पॉलीथिन निर्माण के दौरान निकलने वाली जहरीली गैसों, पॉलीथिन अपघटन में लगने वाले समय आदि के बारे में विस्तार से बताया गया और उन्हें अब पॉलीथिन की जगह कपड़े के थैले के इस्तेमाल की शपथ दिलाई गई।