सरकारी दफ्तरों व विद्यालयों में जलभराव
चंदौली। जिले में कई दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। इससे सरकारी दफ्तरों और विद्यालयों में जलभराव हो गया है। वहीं सड़कों पर कीचड़ व फिसलन होने से नारकीय स्थिति बन गई है। इस कारण लोगों को आवागमन में काफी फजीहत उठानी पड़ रही है।
आला अफसरों के उदासीन रवैया के कारण जिला मुख्यालय पर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था दो दशक बाद भी नहीं हो सकी है। हल्की बारिश में भी हर तरफ जलभराव की स्थिति बन जाती है। कई दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से पुलिस लाइन, कोतवाली परिसर, सदर तहसील परिसर, प्राथमिक विद्यालय प्रथम समेत अन्य सरकारी कार्यालयों व स्कूलों में जलभराव हो गया है। बच्चों को पठन-पाठन के लिए विद्यालय परिसर में भरे पानी में से ही होकर जाना पड़ता है। सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों व वादकारियों को भी समस्या उठानी पड़ती है। इसके अलावा सड़कों व मार्गों पर कीचड़ और फिसलन से राहगीरों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके बावजूद समस्या को दूर करने को लेकर जिला प्रशासन व नगर पंचायत की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे नगरवासियों और राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है।