पोर्टल पर होगी यूनिफार्म में गड़बड़ी की शिकायत
परिषदीय विद्यालयों में यूनिफार्म व मध्याह्न भोजन के नाम पर चल रहे खेल के संबंध में पोर्टल पर शिकायत की गई।...
बदायूं : परिषदीय विद्यालयों में यूनिफार्म व मध्याह्न भोजन के नाम पर चल रहे खेल के संबंध में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान की बैठक हुई। संगठन के मुख्य प्रवर्तक हरी प्रताप ¨सह ने कहा कि शहर के अलावा गांवों में भी संगठन के कार्यकर्ता बनाए जा रहे हैं। जो भ्रष्टाचार मुक्त पहला जिला बनाने के लिए कार्य करेंगे। जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का घुन नहीं लगने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में यूनिफार्म माफियाओं की ओर से जबरदस्ती यूनिफार्म डालने की शिकायतें आम हो गई हैं। जल्द ही जनसुनवाई पोर्टल पर यूनिफार्म वितरण में धांधलेबाजी की शिकायत की जाएगी कि बदायूं मानक के विपरीत यूनिफार्म का वितरण हो रहा है। माफिया के खिलाफ कार्रवाई कराने का प्रयास किया जाएगा। जिला समन्वयक राम गोपाल, शमसुल हसन, सत्य प्रकाश, राम लखन, सुखराम, अखिलेश ¨सह, असद अहमद आदि उपस्थित रहे।