यूपी एसटीएफ ने सॉल्वर गिरोह के सरगना व सदस्यों को किया गिरफ्तार
इलाहाबाद । यूपी एसटीएफ की टीम ने एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक की परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर उन्हें गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र आउट कराने के बाद साल्वर बैठाकर प्रश्न पत्र हल कराते थे और अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलते थे।
कर्नलगंज थाना के क्षेत्राधिकारी आलोक मिश्र ने बताया कि गिरोह के मुख्य सरगना ओम सहाय, विनीत कुमार और जितेंद्र कुमार के साथ ही साल्वर चिंटू कुमार, भोला कुमार, संजू कुमारी, कन्हई पंडित, पिंटू कुमार, सौरभ को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभ्यर्थी सुरेश भारतीय, अशोक कुमार और अशोक यादव को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से 13 मोबाइल, दर्जनों प्रवेश पत्र, छह पैन कार्ड, दो एटीएम कार्ड, छेड़छाड़ किए गए एक दर्जन आधार कार्ड और लगभग 15 हजार रुपये नकदी बरामद की गई है। कर्नलगंज थाने पर इन अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।